संतकबीरनगर/धर्मसिंहवा। विधायक राकेश सिंह बघेल ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेहदूपार बीरा बाबा का स्थान में आयोजित जनसंवाद एवं स्वागत समारोह में विधायक ने ग्रामीणों की व्यक्तिगत रुप से समस्या सुनी तथा शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन दिया।
मेंहदावल विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद विधायक ने सबसे पहले बिचौलियों की पहचान कर उनके खिलाफ लिखित शिकायत करने की बात कही। कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम गरीबों के लिए है। जहां शिकायत है वहां विभाग को कार्य करने की बात कही। मेंहदूपार में चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने की बात कहा। उन्होंने गरीबों के लिए सदैव कार्य करने की बात कहा। ग्रामीणों की सभी समस्याओ को सुनकर मई जून तक सारे समस्या का निदान हो जाने का आश्वासन दिया। बिजली की समस्या, अस्पताल में डाक्टर की तैनाती, पानी की टंकी का भी शिलान्यास मई जून तक हो जाएगी। मंच का संचालन विपिन शुक्ल ने किया मंच पर प्रमुख रूप से सांथा ब्लाक प्रमुख विरेन्द्र कन्नौजिया, रामचन्द्र शुक्ल,शशिभवन त्रिपाठी, विनोद पांडेय, विष्णु स्वरूप आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






