सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल के बगल से एक रास्ता ढूढनी गाव को जाता है। इस रास्ते पर हाइस्कूल, परिषदीय स्कूल और क्षेत्र का प्रसिद्ध समय माता का मंदिर स्थित है। बमुश्किल डेढ़ से दो किलोमीटर ही इस रास्ते की लंबाई है आगे जाकर यह रास्ता बेलौहा से देवगह वाले मार्ग में मिल जाता है। यह रास्ता अस्पताल से लेकर महज 100 मीटर तक ही बना है। उसके बाद सड़क पर जगह जगह गड्ढे दिखाई देते हैं। कोई सुध लेने वाला नही है। जिम्मेदार खामोश हैं। ढूढनी गाँव में ही प्रसिद्ध समय माता का मंदिर स्थित है। यह मंदिर काफी प्राचीन है। मंदिर से सटे ही ढूढनी गाँव का परिषदीय विद्यालय भी है। इतना प्रसिद्ध मंदिर होते हुए भी यहाँ का रास्ता इतना खराब है कि पैदल चलने वाले व्यक्ति को भी ठेस लग जाए। क्षेत्र के दूर दराज से लोग इस मंदिर पर काफी लोग अपनी मन्नतें पूरी करने आते हैं। लेकिन जब मंदिर से वापस जाते है तो शासन प्रशासन को कोसते हुए ही जाते। क्षेत्र के विकास, करन, रोशन, मनोज, प्रेम आदि ने रास्ते को बनवाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






