संतकबीरनगर/सांथा। “गंदगी का अंबार लगा है और जिम्मेदार खामोश” नामक शीर्षक से 2 सितम्बर 2019 को बेख़ौफ़ खबर प्रमुखता से उठाया था। क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा बाजार सन्त कबीर नगर में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गड्ढा मुक्त सड़क निर्माण का कोई मतलब नहीं है। स्थिती जस की तस बनी रहेगी हाल कुछ ऐसा ही है बजबजाती दुर्गंध भरी नालियों का पानी सड़क पर जाम होने लगा तब स्थानीय ग्रामीण राजमणि त्रिपाठी की अगुवाई में कुछ पैसा इकट्ठा करके जाम नाली को रामू उर्फ पकड़ी के द्वारा साफ कराने के लिए मजबूर हो गए एकलाख अंसारी, डॉ जयराम प्रजापति आदि लोगों ने 50-50रूपये का सहयोग राशि दिया
धर्मसिंहवा बाजार में नालियों की साफ-सफाई न होने से पानी निकासी नहीं हो रही है। इससे नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। हल्की बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है। लोगों को जल जमाव के बीच से आने-जाने को विवश होना पड़ रहा है। धर्मसिंहवा थाना मार्ग का मरम्मत निर्माण हुए अभी एक सप्ताह नहीं हुआ कि जल जमाव के कारण गिट्टियां उखड़ने लगी स्थानीय धर्मसिंहवा ग्राम पंचायत की सभी नालियां साफ-सफाई के अभाव में कूड़ा-कचरा से पट गई हैं। इससे पानी निकासी नहीं हो पा रही है। नाली के जाम होने से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है। इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय, इंटर कालेज, आदि स्कूल है। छात्र छात्राएं गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हो रहे हैं। काफी समय से नालियों में पानी लगा रहने से दुर्गंध उठ रही है। इससे लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। हल्की बारिश होने पर स्थिति और भी नारकीय हो जा रही है। मुख्य सड़क से गांव को अंदर जाने वाली रास्ते स्थित नालियों की साफ-सफाई सफाई कर्मियों द्वारा न किए जाने से बजबजा रही है। कूड़ा-कचरा से पटे होने की वजह से पानी निकासी अवरुद्ध हो गया है। नाली का पानी रास्ते में जमा होने की वजह से आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामिणो एकलाख अंसारी, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, राजेंद्र, रघुनाथ, अकबाल अंसारी,मो हारून, अब्दुल समद,मो आजम,अमीरूद्दीन,जमील अहमद शाबिर अली आदि ने
बताया कि बार-बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं कराया जा रहा है। सफाई कर्मचारी कभी गांव में दिखाई नहीं देते।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






