लखीमपुर खीरीI जिले के पलिया से नेपाल के शहर धनगढ़ी काम करने निकला युवक अचानक लापता हो गया। जंगल में बदबू आने की सूचना पर परिजन जंगल में जा पहुंचे और वन कर्मियों के साथ तलाश शुरु कर दी। पूरे दिन की तलाश के बाद भी युवक का कोई पता नही चल सका है।
शहर के मोहल्ला पठान निवासी अब्दुल वहाब एक सप्ताह पूर्व घर में विवाद के बाद गौरीफंटा के लिए निकला था। युवक नेपाल के शहर धनगढ़ी में गैस बिल्डिंग व डेंटर का काम करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अब्दुल वहाब नकुआ नाले के पास बस से उतर गया। जिसके बाद से उसका कोई पता नही चला। कुछ राहगीरों ने बताया कि युवक को जंगल में देखा गया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें जंगल में एक जगह तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। इसलिए वह वन विभाग टीम के साथ जंगल में खोजबीन शुरु की है। परिजनों के मुताबिक पलिया पुलिस व बंशी नगर पुलिस को सूचना देने के बाद भी उन्हें कोई मदद नही मिली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






