लखीमपुर खीरीI जिले की कोतवाली नीमगांव क्षेत्र से अगवा हुई किशोरी के मामले में तीन आरोपियों ने नाम बढ़ाने और मुकदमे में पॉक्सो एक्ट लगाने को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दी। प्रदर्शन में कई हिंदू संगठनों ने साथ दिया। पुलिस ने कार्रवाई की बात कहकर धरना खत्म कराया। पुलिस ने किशोरी को एक दिन पहले बरामद किया है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
सोमवार को नीमगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी खेत गई थी। खेत से ही वह लापता हो गयी थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित की मां ने नीमगांव पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर नीमगांव पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं थे। परिजनों ने बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के साथ मिलकर सिकंद्राबाद चौराहा पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों की मांग थी कि मुकदमे में कुछ आरोपियों ने नाम बढ़ाए जाएं। साथ ही पॉक्सो एक्ट भी लगाया जाए। जाम की सूचना पाकर इंस्पेक्टर नीमगांव गौरी शंकर पाल मौके पर पहुंच गये। भड़के ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत करवा। मुकदमे में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस पर गुस्साए लोग मान गए और जाम खोल दिया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री विहिप राघव हिन्दू, उपाध्यक्ष आदर्श दीक्षित, जिला मंत्री लवकुश अवस्थी, प्रखंड अध्यक्ष पीयूष जायसवाल, नगर संयोजक नितेश समेत कई नेता मौजूद रहे। पुलिस किशोरी का मेडिकल करवा रही है। इंस्पेक्टर गौरी शंकर पाल ने बताया कि मुकदमा लिखा हुआ है। किशोरी को बरामद कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द ही उसका बयान कराया जाएगा। मेडिकल रिपोर्ट और किशोरी के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






