लखीमपुर खीरीI के बाद अब पड़ोसी देश नेपाल में भी बच्चा चोरों की अफवाह से नागरिकों में खौफ का माहौल है। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर से सटे नेपाल के शहर धनगढ़ी में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर नेपाली नागरिकों ने दो भारतीय बाबाओं को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची नेपाली पुलिस ने दोनों बाबाओं को गिरफ्तार करते हुए बिना सच्चाई जाने उन्हें जेल भेज दिया।
नेपाल के आईबीआरडी बाजार में संतों की वेशभूषा में पहुंचे राजस्थान निवासी एक ही नाम के दो लोगों को बच्चा चोर समझकर नेपाली नागरिकों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची नेपाली पुलिस ने दोनों बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों बाबाओं में एक का नाम जसवीर सिंह व दूसरे ने भी अपना नाम जसवीर सिंह बीका बताया। नेपाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बच्चा चोरी की बात को नेपाली पुलिस मात्र एक अफवाह करार दिया लेकिन दोनों बाबाओं को बच्चा चोरी के आरोप में जेल भी भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






