लखीमपुर खीरीI के निघासन कोतवाली के दुलही में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की लाश गांव के बाहर पाई गई। मृतक को बेरहमी के साथ धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेते हुए लाश को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दुलही निवासी राम मोहन (42) पुत्र राम आधार शराबी किस्म का व्यक्ति था। रोज की तरह गुरुवार रात भी वह अपने घर से गांव में घूमने निकला था। शुक्रवार सुबह गांव के पूरब मोबाइल टावर के पास रास्ते पर उसकी लाश पड़ी पाई गई। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किये गए थे। साथ ही किसी भारी चीज से उसके सिर को कुचला गया था। हत्या की घटना की खबर फैलते ही गांव में हलचल पैदा हो गई और लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान रहीस अहमद ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार राजभर ने कोतवाल दीपक शुक्ला को मामले की जानकारी दी। सीओ ने भी मौके पर जाकर मामले में छानबीन की। बाक्सखेत में मारा, फेंक दिया गांव के पास-ग्रामीणों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास इलाके में छानबीन की। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि गांव के बाहर मृतक के ही खेत में खून पड़ा देखा गया है। पुलिस ने खेत में छानबीन कर मामले में साक्ष्य जुटाए। लोगों की मानें तो हत्यारों ने मृतक को खेत में ही मौत के घाट उतार दिया और बाद में लास को उठाकर गांव के किनारे फेंक दिया। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि मृतक की पत्नी जलबरसी की तहरीर पर सोबरन, रामजीवन पुत्र गोपाल, सुधा देवी पत्नी सोबरन, संदीप पुत्र सोबरन निवासी दुलही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। बाक्ससंदिग्ध आरोपी को लिया हिरासत मेंपुलिस ने गांव के ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूंछतांछ कर रही है। बताया जाता है कि मृतक उक्त संदिग्ध के घर रोज शराब पीने जाया करता था। मृतक की क़रीब दस बीघा जमीन भी उक्त संदिग्ध ने ठेके पर ले रखी है।
महिला के कपड़ों पर खून देख भड़क गए लोग
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






