लखीमपुर खीरीI में गोंडा रायफल एशोसियेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में खीरी जिले के शूटरों ने भाग लिया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शूटरों को गुरुवार को डीएम ने सम्मानित किया। इसमें 12 बोर स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता (आईएसएसएफ) पुरुष वर्ग में अक्षत चन्देल को गोल्ड मेडल, प्रीतइन्दर सिंह को सिल्वर मेडल, 12 बोर स्कीट शूटिंग जूनियर वर्ग में अक्षत चन्देल गोल्ड मैडल, 12 बोर शूटिंग टीम इवेंट आईएसएसएफ की टीम (जीएस सिंह, प्रीतइन्दर सिंह, अक्षत चन्देल) टीम को गोल्ड मेडल मिला।
12 बोर डवल ट्रैप शूटिंग नेशनल रूल्स मैच पुरूष वर्ग टीम इवेंट टीम (जीएस सिंह, अबरार अहमद, राजवीर सिंह) टीम को गोल्ड मैडल, टीम (शोयेब अहमद, मनीश सिंह, अमन चन्देल) टीम को सिल्वर मेडल, 12 बोर ट्रैप शूटिंग आईएसएसएफ टीम इवेन्ट टीम (जीएस सिंह, राजवीर सिंह, शोयब अहमद) टीम को सिल्वर मैडल, 12 बोर शूटिंग नेशनल रूल्स टीम इवेंट (मुजफ्फर अली, मनीश सिंह, सीमाब अहमद) टीम को गोल्ड मैडल और बारहबोर ट्रैप शूटिंग पुरूष वर्ग 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (वेटरन वर्ग) के जसैल सिंह को सिल्वर मेडल मिला। इन खिलाड़ियों को गुरुवार को डीएम ने सम्मानित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






