लखीमपुर खीरीI गोली मारकर युवक की हत्या, बेटी जख्मीमैगलगंज के गांव अलियापुर में हुई वारदातचपरतला खीरी। हिन्दुस्तान संवाद मैगलगंज थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के विरोध को लेकर हमलावरों ने एक परिवार पर गोलियां चलाई। इसमें एक गोली युवक की पीठ में लगी और आगे से निकल गई। जबकि दूसरी गोली 13 वर्षीय छात्रा के पैर में लगी। गोली लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि छात्रा जख्मी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इलाके के गांव आलियापुर में रहने वाली एक महिला की बेटी को पड़ोस का युवक परेशान करता था। बताया जाता है कि बुधवार की रात वह महिला के घर घुस आया और बेटी के साथ छेड़छाड़ की। शोर शराबा सुनकर घरवाले जग गए और युवक की पिटाई कर दी। घरवालों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। सुबह युवक ने अपने घरवालों के साथ मिलकर महिला के घर पर धावा बोल दिया। हमलावर घर के बाहर घात लगाकर बैठ गए। गुरुवार की सुबह जैसे ही महिला के रिश्तेदार मुन्ने शुक्ला ने दरवाजा खोला वैसे ही हमलावरों ने गोली चला दी। हमलावरों को देखकर मुन्ने भागे तो गोली उनकी पीठ में लगी और आगे से निकल गई। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर महिला की छोटी बेटी मौके पर पहुंच गई। तभी हमलावरों ने फिर एक फायर कर दिया, जो बच्ची के पैर में लगी और वह भी जख्मी हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
मुन्ने शुक्ला को अस्पताल ले जाया जाता इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। अलसुबह हुई इस घटना से पूरा गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर एसपी पूनम और एएसपी शैलेंद्र लाल ने मौका मुआयना किया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन आरोपी हिरासत में ले लिए गए हैं। जल्द ही उनको जेल भेजा जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






