सिद्धार्थनगर/सकारपार। मंगलवार मुहर्रम के दिन सकारपार चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्रा ने रामेश्वर नामक युवक पीट दिया। पूरे घटना की वीडीयो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया। यह वीडियो क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी ने जांच किया। जांच रिपोर्ट के आधार पर चौकी इचार्ज वीरेंद्र मिश्रा और कांस्टेबल महेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पिट रहे व्यक्ति का नाम रामेश्वर पुत्र तौलन निवासी कुड़जा है। रामेश्वर से हुई वार्ता के क्रम में उसने बताया कि सकारपार चौराहे पर मेरी मोबाइल की दूकान है। उस दिन मेरी दुकान बंद थी मैं अपने भाई के लड़के को मेला दिखाने लाया था और दूकान खोलकर पैसा निकाल रहा था। इतने में अख्तर हुसैन का साथी मोबाइल चार्ज लगाने आया मैंने चार्ज करने से मना कर दिया और दूकान बंद करके मेले की तरफ जाने लगा। अख्तर और उसका साथी भी मेले की तरफ जा रहे थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण मैंने हॉर्न बजाया इतने में अख्तर मुझे गाली देने लगा और चौकी इंचार्ज के पास फ़ोन कर दिया। चौकी इंचार्ज आये और मुझे बीच सड़क पर पीटने लगे। इस घटना की वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया।
खेसरहा थानाध्यक्ष राम आशीष यादव ने बताया क्षेत्राधिकारी ने जाच की हैं एसपी साहब ने चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्रा और कांस्टेबल महेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






