सन्तकबीरनगर/धर्मसिंहवा। स्थानीय धर्मसिंहवा में श्री राम जानकी शिव प्रांगण स्थान पर मुकेश मध्देशिया द्वारा विगत आठ वर्षों से श्री गणेश जी का प्रतिमा बैठाया जाता है और हर वर्ष धार्मिक सन्तो द्वारा श्रीमद्भागवत गीता पुराण पाठ का आयोजन होता है भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है
दस दिनों तक चले गणेश चतुर्थी का उत्सव आज दिनांक 11-09-2019 बुधवार को समाप्त हो गया श्रृद्धालुओं द्वारा 10दिन की भक्ति भरी सेवा करने के बाद पूरी श्रृद्धा के साथ हवन पूजन आरती का कार्यक्रम संपन्न करने के उपरांत पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में जल में विसर्जित किया गया। विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए धर्मसिंहवा थाना की पुलिस बल तैनात रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






