सन्तकबीरनगर/ धर्मसिंहवा बाजार। जिले के धर्मसिंहवा बाजार निवासी युवाओं के प्रिय मनोज कुमार वर्मा ने जिले का मान बढ़ाया है। इनके चयन पर परिवारीजनों सहित इष्ट-मित्रों में खुशी का माहौल है।
उत्तर प्रदेश लोक़् सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक सांख्यिकी अधिकारी(एएसओ) के परीक्षा2014 धर्मसिंहवा ग्राम के निवासी मनोज कुमार वर्मा का चयन हुआ है इस पारीक्षा में मनोज कुमार वर्मा को उत्तर प्रदेश में 26वाँ स्थान प्राप्त हुआ है उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता राम मोहन वर्मा अपनी माता जी और शुभ चिंतकों को दिया है धर्मसिंहवा बाजार निवासी स्वर्गीय राम मोहन वर्मा (सेवानिवृत्त शिक्षक पूर्व प्रधानाध्यापक) के पुत्र मनोज कुमार वर्मा ने हाई स्कूल जनता इंटर कालेज धर्मसिंहवा,इण्टरमीडिएट शिपतिइण्टर कालेज शोहरतगढ़ से, B Sc सेण्ट-एण्डयूज कालेज गोरखपुर, M Sc डी. डी. यू गोरखपुर और पी जी डी सी एस, डी. डी. यू गोरखपुर से बी एड टेट JRT और PRT में उत्तीर्ण किये है वर्तमान में खेसरहा ब्लॉक में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है जब से सुभ चिंतकों को पता लगा है तब से बधाइयों का तांता लग गया है
भोले उर्फ विपिन पांडेय, डॉ विनोद ठकुराई, रमेश कुमार मध्देशिया, राजेश पांडेय, विजय वर्मा, महेश वर्मा, अनिल मोदनवाल,राम मिलन, प्रमोद जायसवाल,एखलाख अंसारी, रघुनाथ अग्रहरी, डॉ जयराम प्रजापति, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नाथ वर्मा, सन्तोष, सतीश, सुबोध कुमार मध्देशिया,अलि अहमद, राजू, अशोक, रामचंद्र, वीरेन्द्र कुमार पांडेय जिला पंचायत सदस्य, जयशंकर साहनी(छिबरा),मुकेश मद्धेशिया, तेजू मद्धेशिया, रमेश जायसवाल,ओमप्रकाश मद्धेशिया,बैजनाथ अग्रहरि,जयशंकर पाठक,संतोष मद्धेशिया,गुलाब मद्धेशिया,कृष्णचंद्र पटवा,सोमनाथ मद्धेशिया,लल्लू पटवा, राजकुमार जायसवाल,इसरार अहमद,रामबली गौडं,बृजेश त्रिपाठी,सुनील वर्मा,
राजमणि शर्मा, मास्टर नियाज अहमद प्रधानाचार्य, अनिल शर्मा हीरा प्रधान जूनियर हाईस्कूल, धर्मराज अग्रहरि, जनार्दन मिश्र,कमलेश त्रिपाठी, डॉ लालचन्द्र मध्देशिया,
राजू वर्मा आदि लोगो ने बधाई दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






