लखीमपुर बेजहम रोड पर सामने बिजली लाइन पड़ जाने के कारण ताजियादारों ने रोड जाम कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाया। मौके पर बिजली विभाग के जेई आ गए। उसने बिजली तार हटाया। तब कहीं जाकर ताजियादार निकले और कर्बला के लिए रवाना हो गए।
फरधान थाना क्षेत्र के गांव कोरैया के ताजियादार मंगलवार को अपना ताजिया लेकर गौरिया गांव के कर्बला जा रहे थे। कोरैया गांव के बाहर रोड पर एक बिजली का तार खिंचा था। इससे उनका ताजिया निकल नहीं पा रहा था तो ताजियादारों ने लखीमपुर बेहजम रोड जाम कर दी। सूचना पाकर फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई और ताजियादारों को समझाकर जाम खुलवाया। लेकिन ताजियातारों ने अपना ताजिया रोड पर रख दिया और उठाया नहीं। इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। सूचना पाकर बिजली विभाग का जेई आ गया। उसने तार हटाया। तब ताजियादार ताजिया लेकर गौरिया गांव के कर्बला के लिए रवाना हो गए। इस दौरान करीब एक घंटे तक रोड जाम रही। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। ताजिया हटने के बाद पुलिस को यातायात बहाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब कहीं लोग निकल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






