उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। जिले में बारिश नही हो रही है जिससे किसान भयंकर रूप से परेशान है। उसे अब अपनी भर्ती जो उसने अभी तक फसल में लगाई है, डूबती दिख रही है। अब किसान एक बारिश के इन्तजार कर रहा है। अगर दो चार दिन में बारिश नही होती तो जिले की लगभग 70 प्रतिशत किसान बर्बादी के कगार पर खड़े होंगे। बाद में यदि बारिश हुई भी तो फिर यही मुहावरा दुहराया जाएगा ” का बरसा जब कृषि सुखानी”। जिले की किसान रामसेवक, विवेक पांडेय, मोहित, अनिल आदि का कहना है चार से पांच पानी खेत में चला चुके हैं अब हिम्मत जबाब दे चुकी है। किसानों ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






