सिद्धार्थनगर/खेसरहा। सोमवार को अनुदेशको की बैठक बीआरसी खेसरहा परिसर में संपन्न हुई। मानदेय मुद्दे पर चर्चा करते हुई अनुदेशक ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की अनुदेशक उपेक्षा का शिकार है, अनुदेशकों का मानदेय समय से नही दिया जाता है। इतने अल्प मानदेय में अनुदेशक स्कूलों में पढ़ाते हैं ऊपर से मानदेय कब मिलेगा कोई पता नही। विभागीय उदासीनता के कारण मानदेय का बजट रहते हुये भी मानदेय देने में देरी की जाती है। इस अवसर पर अनुदेशक रामशंकर, जितेंद्र राय, बुद्धिराम, वरुण, सत्येश, रवि, सत्यपाल, संजय, आदि उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






