सिद्धार्थनगर। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन /अवैध शराब/ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 44 वाहनों से 19200/ रु0 समन शुल्क वसूल किया गया व अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 84/2019 धारा 294 भादवि0 का वांछित अभियुक्त मुर्तजा पुत्र अब्दुल गफ्फार साकिन सेहरी बुजुर्ग थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी,थाना व जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 249/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त शिव प्रसाद यादव पुत्र बहादुर साकिन कृष्णानगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 15 शीशी नेपाली शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी,थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 नील/2019 धारा 11 कस्टम एक्ट का अभियुक्त बृजलाल पुत्र बंशी साकिन बरगदवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 25 किग्रा मटर व 25 किग्रा मटर की दाल कीमती 2550/-रूपये बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी,थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 नील/2019 धारा 11 कस्टम एक्ट का अभियुक्त अज्ञात थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 01 अद्द यूरिया खाद कीमती 500/-रूपये बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी,थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 197/2019 धारा 147,323,504,506,427,452,379 भादवि0 के वांछित अभियुक्तगण (1)-जरार महतो पुत्र हाजी मुस्तफा (2)-अब्दुल माजिद पुत्र जरार महतो, (अब्दुल वाहिद पुत्र जरार महतो साकिन मनिकौरा टोला टेड़ियहवा थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






