सिद्धार्थनगर/बांसी। उत्तर प्रदेश में बढ़ाए गये बिजली व निजी नलकूपों की दरों सहित किसानो की अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने तहसील परिसर मे किसान पंचायत का आयोजन किया। सोमवार को तहसील पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने पहले सभा किया फिर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम प्रबुद्ध सिंह को सौंपा। संगठन के तहसील अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में सभी कार्यकर्ता तहसील परिसर में पहुंचे, और सभा करने लगे। इसमें उनका प्रमुख मुद्दा बिजली व निजी नलकूपों की दरों में प्रदेश सरकार द्वारा दो वर्ष में की गई दो गुना वृद्धि रहा। इसके साथ लोगों ने चकबन्दी के कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता लाये जाने तथा नए गांवों में चकबन्दी प्रक्रिया शुरू न कराए जाने पर भी जमकर भड़ास निकाली। बाजारों में बिक रहे नकली कीटनाशक दवाओं पर अविलंब प्रतिबंध लगाए जाने व किसानों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने पर भी लोगों ने प्रशासन व शासन का ध्यान आकृष्ट कराया। एक घण्टे की सभा के उपरांत उनके सभा स्थल पर पहुंचे एसडीएम प्रबुद्ध सिंह को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप किसान पंचायत के समाप्ति की घोषणा किया। इस दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरीश चंद्र चौधरी, अब्दुल रशीद, लक्ष्मण चौरसिया, राजा राम लोधी, कैलासी देवी, विद्याधर पांडेय, राम अचल, देवेंद्र मिश्र, अनिल मौर्या, विंदा पांडेय, राम कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






