लखीमुपर खीरी। जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में बुखार पीड़ित भर्ती बच्चों में से एक में एईएस की संभावना लगने पर उसे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इससे वहां पर भर्ती बच्चों की संख्या चार हो गई। उधर चिल्ड्रन वार्ड में भी रविवार को आठ बच्चे भर्ती हुए।
इसमें से संक्रमण और बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो गई। बुखार आने पर बबौरी निवासी सोहन लाल आठ साल के पुत्र संतोष, पलिया निवासी रामसरन पांच माह के पुत्र नितीश, पंजाबी कॉलोनी निवासी जसवंत सिंह दो साल एक्मजोत, मितौली के दरी नगरा निवासी शरीफ 11 साल के पुत्र सुहेल, भानपुर निवासी रवींद्र कुमार दस साल की पुत्री सोनी, रमुआपुर सुट्टी निवासी राजेश नौ साल की पुत्री रानी, नीमगांव के अच्छनिया निवासी सिद्धू चार साल की तमन्ना और शिव कॉलोनी निवासी आशू मिश्रा 11 माह के पुत्र अवि को लेकर जिला अस्पताल आए। हालत गंभीर होने पर सभी को चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। इसमें से बुखार पीड़ित नीतिश की मौत हो गई। जबकि संतोष में एईएस की संभावना लगने पर उसे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे वहां पर भर्ती बच्चों की संख्या चार हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






