संतकबीरनगर/धर्मसिहवा। ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय केचुअखोर सड़क के किनारे स्थित होने के कारण रोज किसी न किसी दुर्घटना का गवाह बनता जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय केचुअखोर 110 बच्चे नामंकित है जिसमें औसतन 90 बच्चे आते है।
स्कूल के चारो तरफ बाउंड्री कराने के लिए कई बार जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र दिया गया फिर भी हालत ज्यो का त्यों बनी हुई है। विद्यालय पर बांस की बाउंड्री होने से कुछ हद तक घटनाओ में कमी आई है, लेकिन इतनी सुरक्षा काफी नही है।
2 वर्ष बने शौचालय टैंक का 2 ढक्कन भी टूटा हुआ है। जिसकी शिकायत ब्लाक पर की गई है लेकिन भ्रष्टाचार के पैसे में बटवारे के कारण कोई अधिकारी अपनी जुबान खोलने और कलम चलाने को तैयार नही है। आज की घटना कक्षा 1 में पढ़ने वाली छात्रा अंजली ग्राम केंचुआखोर की मोटरसाइकिल से टकरा गई जिसके कारण उसका सिर फट गया। सहायक अध्यापक विनय और जहरुद्दीन बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदूपार ले गए जहाँ डॉक्टर ने तीन टांके लगाए। जिम्मेदार लोग बच्चों की सुरक्षा हेतु यदि तत्कालिक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करते हैं तो आये दिन घटनाएं घटती रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






