सिद्धार्थनगर/बांसी। तहसील क्षेत्र में मिठवल से बरगदी मार्ग पर बने पुलिया के टूट जाने की सूचना पर विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उक्त स्थान पर रविवार को निरीक्षण किया तथा सिंचाई विभाग के एक्सईएन से बात करके जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराने को कहा। उन्होंने दूसरे रास्ते पर मिट्टी पटवाकर शाम तक रास्ता चालू कराने का निर्देश दिया। दूसरी तरफ मिठवल ब्लॉक के करमहिया बाजार से बांसी मुख्य मार्ग पर बने पुलिया के टूट जाने की सूचना पाकर वहाँ भी विधायक ने पहुँचकर निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराने का निर्देश एक्सईएन को दिया। इस दौरान भनवापुर ब्लॉक प्रमुख लवकुश ओझा,मुक्तिनाथ तिवारी,भाजपा मिठवल मंडल अध्यक्ष रमेश धर दुबे,मौलेश्वर नाथ त्रिपाठी,अशोक अग्रहरी,रवि कुमार,श्याम करन गुप्ता,विनय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






