लखीमपुर खीरी I के थाना हैदराबाद के गांव देवीपुर में चोरो ने एक सफाईकर्मी के घर की दीवार में सेंध लगाकर अंदर कमरे में दाखिल हो गए। घर में रखे चालीस हजार रुपये की नगदी समेत लाखो का जेवर उठा ले गए। गृह स्वामी जब सबेरे उठा तो सेंध लगी देखकर उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना हैदराबाद के गांव देवीपुर निवासी रंगा सफाईकर्मी है। शनिवार की सबेरे जब वह सो कर जगे तो उनके कमरे की दीवार में सेंध लगी थी।
कमरे के अंदर घुसकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर मे रखे बक्से गायब थे। एक बक्सा गंगाराम के गन्ने के खेत मे पड़ा था। एक बक्सा घर के बाहर पड़ा था। बक्सों में रखा सामान गायब था। रंगा ने बताया कि उसके पुत्र विमल का इलाज बरेली से चल रहा है। उसको आज बरेली ले जाना इलाज के लिये रखा चालीस हजार रुपये चोर ले गए। इसके अलावा पत्नी के सोने के कीमती जेवर जिसकी कीमत एक लाख के करीब थी और घर मे रखा कीमती समान चोर उठा ले गए। घटना की पाकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






