लखीमपुर खीरीI के पलिया नगर में हिन्दू युवा वाहिनी पलिया इकाई द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया पलिया की पंचायत बसन्तापुर कलां पंचायत जहां के कोरियाना मजरा में एक भी शौचालय नही बने है। पिछले 15 बर्षों से हमारे यहाँ विकास का कोई कार्य नही हुए हैं कहने पर प्रधान शौचालय के लिए 1000 तथा आवास के लिए 15000रु मांगे जाते हैं अतः हमसे मांग करते हैं। बसन्तापुर कलां के कोरियाना में विकास कार्यों की जांच कराकर सभी गरीबों को शौचालय व आवास तत्काल प्रभाव से दिये जायें गांव में सड़क व नालियों की जांच की जाए। पेयजल की व्यवस्था ठीक किया जाय जिससे सभी घरों में पीने का पानी पहुंच सके। इस मौके पर जिला मंत्री राजकुमार राठौर, ब्लाक प्रभारी सतेन्द्र मिश्रा, पंचायत प्रभारी चिरंजीलाल, नितेश, अंकित, सुरेश, संदीप, राहुल, प्रहलाद, राजेश
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






