लखीमपुर खीरी I के धरौहरा एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने कहा कि महिलाएं किसी से कमजोर नहीं हैं। महिलाएं किसी डरें नहीं, अन्याय और अत्याचार का डटकर मुकाबला करें।
द एलीट एकेडमी सिसैया कलुआपुर गांव में अमर उजाला की ओर से बृहस्पतिवार को आयोजित नारी साझा सुरक्षा संकल्प अभियान अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स गोष्ठी में एसडीएम ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बालिकाओं के जीवन में साहस भर रहे हैं। छात्राएं किसी भी समस्या में फंसने पर महिला हेल्पलाइन 181 और 100 डायल पर फोन करें। घरेलू हिंसा समेत समाज में फैली कुरीतियों का डटकर मुकाबला करें। प्रत्येक जागरूक व्यक्ति उनके साथ खड़ा है। प्रबंधक अफजल हुसैन ने कहा कि अमर उजाला बालिकाओं की जागरूकता का अच्छा माध्यम है। एमडी रिंपी सेठी ने कहा कि महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं हैं। नारी अबला नहीं रही। बेटियां सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा कर रही हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ एसडीएम आशीष मिश्र और प्रधानाचार्य ने भारत माता और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अर्पिता तिवारी अंजू यादव, बलजीत कौर स्तुति दीक्षित और तरन्नुम नें गीत गाया। बालिका मिताली गुप्ता सुचिता गुप्ता इजाबेल हुसैन सुफियान और प्राची और सानिया खान ने एसिड अटैक और महिला अपराध पर एकांकी प्रस्तुत की। छात्रा प्राची वर्मा, मिताली गुप्ता, दिव्याषी कटियार सुफियान इमरान आदि नें घरेलू हिंसा पर नाटक प्रस्तुत किया। गोष्ठी में शिक्षिका मंजरी तिवारी अंतिमा सिंह, प्रियंका मिश्रा सगुप्ता, फरदीन शिवांगी पांडेय का सहयोग रहा। प्रबंधक ने अंत में सभी का आभार जताया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






