सिद्धार्थनगर/खेसरहा। खेसरहा स्थित सन राइज पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जाने माने पत्रकार और सम्मानित शिक्षक श्री अम्बिका पांडेय जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तदोपरांत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार स्कूल के प्राचार्य अम्बिका पाठक को दिया गया। साथ ही अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रबंधक अमित पांडेय ने इस अवसर पर अपने समस्त अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि हमारे स्कूल के शिक्षक ही हमारी शान हैं। आज इस क्षेत्र में हमारे विद्यालय का जो भी स्थान है, हमारे शिक्षकों के ही बदौलत है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक अम्बुज शुक्ल, मनीष पांडे, आशीष पांडेय, आशुतोष पांडेय, संगीता पांडेय, शिवांगी पांडेय, मेराज, आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






