सिद्धार्थनगर। जिले के विभन्न विद्यालयों में हर्षोउल्लाश के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। सनराइज पब्लिक स्कूल, जोखना देवी इंटर कॉलेज, विकास इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज एवं परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राधे रमण ने इस अवसर पर कहा कि हम सब हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का जश्न मनाते है। आज डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने से पहले एक महान प्रतिशिष्ठ शिक्षक थे। इसलिए उनका जन्मदिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, उन्होंने उनके विचारों को विस्तार से बताया। सन राइज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमित पांडेय ने बच्चों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उनके आदर्शों विचारों बताएं हुए मार्ग को अपनाएं माता पिता गुरु शिक्षक बड़ों की बताएं हुए सही मार्गदर्शन पर चलें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






