सिद्धार्थ नगर/बाँसी। पीएचसी चेतिया का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस अस्पताल की हालत काफी खराब है। । स्वाथ्य को लेकर गंभीर जिले के जिलाधिकारी दीपक मीणा अचानक इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे। यहाँ के हालात को देखकर जिलाधिकारी हैरान रह गए। अस्पताल के पीछे गिरे हुए बिल्डिंग और इर्द-गिर्द खंडहर को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने बारीकी से एक एक कमरे का निरीक्षण किया। अस्पताल के पेंटिंग को देखा और अस्पताल के छत से टपकते हुए पानी के बारे में जाना। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि बरसात में अस्पताल का आधा हिस्सा पानी से टपकता है। निरीक्षण के दौरान मौके पर डॉ.राजीव रंजन और फार्मासिस्ट मो.इस्लाम,वार्ड बॉय रमेश चंद,चपरासी रमेश प्रसाद मौजूद मिले। इस स्वास्थ्य केंद्र पर इन लोगो के अलावा हीरामन लैब असिस्टेंट,सूर्यमती त्रिपाठी बीएचडब्लू,मंजेश मीना स्टॉप नर्स,पीसी.गुप्ता एनएमए की भी तैनाती है। स्टॉप नर्स ज्वाइनिंग के बाद से ही गैर हाजिर चल रही है। निरीक्षण के दौरान जैसे ही जिलाधिकारी दवा कक्ष में पहुँचे दवाओ के रख रखाव को देखते ही फार्मासिस्ट को कड़ी फटकार लगायी। चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रंजन को भी जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद व्यवस्थाओ को ठीक करने की हिदायत दी। उन्होंने अस्पताल पर आये हुए मरीजो से भी बात की। इसके बाद जिलाधिकारी स्वास्थ्य केंद्र कैम्पस में बने अन्य बिल्डिंगों के बारे में भी जानकारी ली, और खुद जाकर पूरे कैम्पस को देखा। बिल्डिंग को देखने के बाद जिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देश दिया कि जो बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है, उसका रिपोर्ट बनवाकर भेजे। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के बाउंडरी वाल को बनवाने के लिए भी रिपोर्ट भेजे। निरीक्षण के दौरान समाज सेवी एमपी दूबे ने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिलाधिकारी से प्रसव की भी व्यवस्था करवाने की मांग की। इस दौरान सहायक सूचनाधिकारी विमलेश कुमार,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ओम प्रकाश दूबे बसन्त सहित क्षेत्रवासी विनय वर्मा,गिरिराज बैद्य आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






