लखीमपुर खीरी I भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक राजापुर में हो रहे भूमि अधिग्रहण और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर धरना कर रहे है। किसानों का धरना दूसरे दिन भी चलता रहा। एलआरपी रोड राजापुर क्रासिंग के पास किसान धरने पर बैठे हैं। किसान यूनियन का कहना है कि एलआरपी रोड गांव राजापुर में विकास कार्य के लिए पांच बार किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। एक बार फिर से किसानों की भूमि अधि ग्रहित कर उनको भूमिहीन किया जा रहा है। यह पूरी तरह से गलत है। इसको लेकर 80 प्रतिशत किसानों ने अधिग्रहण के खिलाफ शपथपत्र दिया है। अधिग्रहित की जा रही जमीन पर किसानों के आवास भी बने हुए है। इसके बाद भी जबरिया उनसे भूमि अधिग्रहित की जा रही है। इसके साथ ही गन्ना किसानों का बकाया भगुतान दिलाने सहित कई और भी समसयाओं को लेकर धरना दे रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






