सिद्धार्थनगर। 27 से 30 सितम्बर तक मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडों चैम्पियनशिप में जिले के तीन लाल अपना दम दिखायेंगे। इस चैम्पियनशिप में विश्व के कई देशों के ताइक्वांडों खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी ताइक्वांडों स्पोर्टस अकादमी के सचिव संतोष यादव द्वारा दी गयी है। उन्होंने बताया इस चैम्पियनशिप में प्रदेश से आठ खिलाडियों का चयन किया गया है। जिसमें तीन इस जनपद के हैं। रामनाथ पासवान, अमन द्विवेदी और सत्यम श्रीवास्तव पिछले काफी समय से स्थानीय स्टेडियम में ताइक्वांडों की प्रैक्टिस कर रहे है। तीनों खिलाडी स्टेट एवं नेशनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन कर चुके है। बताया जाता है कि जनपद के इतिहास में पहली बार जिले से किसी खिलाडी को प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है। इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में एक साथ तीन खिलाडियों का चयन होने पर ताइक्वांडों संघ के पदाधिकारियों में हर्ष है। संघ के संरक्षक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, सह संरक्षक अरूण कुमार प्रजापति एवं अध्यक्ष डा विमल द्विवेदी ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है। एक साथ तीन खिलाडियों ने अन्तर्राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में जगह बनाकर जनपद का नाम उंचा कर दिया है। इस उपलब्धि का श्रेय जितना इन बच्चों का है, उतना ही इनके प्रशिक्षक विद्यासागर साहनी को है। इसके लिए वे भी बधाई के पात्र है। बच्चों ने भी अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक को दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






