सन्तकबीरनगर/साथा। साथा ब्लॉक के हकीमराई में फर्जी पीएम आवास धारकों पर अधिकारी नहीं कार्रवाई कर रहे हैं।
संत कबीर नगर जिले से साथा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हकीम राई धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र निवासी रिजवान खान पुत्र स्व सिराज खान ने फर्जी रूप से प्राप्त किए प्रधानमंत्री आवास धारकों के ऊपर मुख्यविकास अधिकारी सन्त कबीर नगर सहित उच्च अधिकारियों से एफ आई आर व विभागीय विधिक कार्यवाही नही होने के संबंध में गुहार लगाई है।
रिजवान ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि गाव के ही कुछ लोगो को फर्जी आवास दिया गया है। जाच रिपोर्ट में फर्जी आवास होने की पुष्टि हुई है लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार के ऊपर एफआईआर तो दूर किसी भी अपात्र से आवास के पैसे की रिकवरी तक नही हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






