उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :प्रांशु वर्मा,सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरीI सिविल कोर्ट लखीमपुर में वकालत करने वाले अधिवक्ता गगन किशोर शुक्ल (40) पुत्र बुद्धसागर शुक्ल निवासी अरविंद नगर कॉलोनी थाना कोतवाली लखीमपुर का शव आज शाम उल्लनदी के किनारे जलकुम्भी में फंसा मिला। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी प्रेमलता की तहरीर पर अधिवक्ता मनोज कुमार प्रजापति पुत्र रघुबीर निवासी सुवागाङा लखीमपुर के खिलाफ 302, 406, 420, 467,364 आईपीसी में एफआईआर कर ली गयी है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। । मृतक की पत्नी के अनुसार मृतक एक सितंबर से लापता था। गुमशुदगी दर्ज की गई थी। आरोपी ने मृतक के खाते से ₹ 12 लाख भी निकाल लिए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






