लखीमपुर खीरी I शहर के समीप ग्राम राजापुर में आवास विकास के लिए जमीन अधिग्रमण का मुद्दा फिर गर्म हो गया है। किसानों ने मंगलवार से राजापुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने कहा है कि वे अपनी जमीन किसी भी हालत में सरकार को नहीं दे सकते। भाकियू लोकतांत्रिक के बैनर तले किसानों ने ग्राम राजापुर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने कहा। राजापुर के किसान इससे पूर्व विकास के लिए मंडी समिति, आईटीआई, इंडस्ट्रीयल ऐरिया सहित पांच बार अपनी जमीने दे चुके हैं। किसानों ने बताया भूमि अधिग्रहण के फैसले से 80 प्रतिशत किसान असंतुष्ट हैं। जिस भूमि का सरकार अधिग्रहण करना चाहती है वह कृषि योग्य और उपजाऊ जमीन है। यही उनकी आजीविका का साधन है। प्रशासन उन्हें मुकदमा दर्ज कराने और फंसा देने की धमकी दे रहा है इससे वे लोग डरने वाले नहीं हैं। किसानों ने ऐलान किया है कि अब यह आरपार की लड़ाई है वे लोग किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला सहित तमाम किसान और यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे। पंचायत में मंडल अध्यक्ष अमर सिंह लोधी, अशोक मौर्य, तरुण यादव, महेश वर्मा, रवि तिवारी, अमित शुक्ला, संजीव शुक्ला, राहुल मिश्रा, अरुण शुक्ला, रामौतार राठौर, अनिल गौतम, अनिल स्वामी, बलजीत सिंह, हरिहर मास्टर, अतुल मिश्रा, प्रांशु वर्मा, गोरे सिंह, राम सरन, दीपक अवस्थी आदि किसान नेता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






