सिद्धार्थ नगर/बाँसी। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी के राप्तीनगर, रामगढ़ वार्ड में मुगल शासक शेरशाह सूरी द्वारा बनाया गया पुल जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा है। पर उसके पुनरुद्धार की याद नगर पालिका प्रशासन को नहीं है। जबकि सैकड़ों बार नगर निवासियों ने इस विरासत को संजोए रखने की मांग नगर पालिका परिषद से की है। बाँसी आदर्श नगर पालिका परिषद अगर इस पुल पर ध्यान दे दे तो इस विराशत को बचाया जा सकता है। यह पुल इतना मजबूत है कि आज भी यह चलने योग्य है। मात्र इसके दोनों तरफ की दीवारें थोड़ी क्षतिग्रस्त हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






