सन्त कबीर नगर- सिध्दार्थ नगर को मुख्य रूप से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क अंतरी नानकार कलनाखोर के बीच बूढ़ी राप्ती नदी की सहायक नदी पर बनी पुलिया लगभग दो दशक पुरानी है दोनों तरफ से बरसात के कारण कट गया है पुलिया का ऊपरी भाग पर बने दीवार (बलेसर)पूरब की तरफ किसी वाहन के टकरा जाने से कुछ साल पहले टूट कर नदी में गिर गया था। जिसके कारण यह पुल हादसे को दावत दे रहा है विभागीय लोग कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं। वहां आये दिन छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है। यह मार्ग इस क्षेत्र के लोगों के लिए गोरखपुर, महराजगंज व सिध्दार्थ नगर (नौगढ़) आने जाने के लिए बहुत आसान मार्ग है। सिद्धार्थनगर के खेसरहा ब्लॉक के कलनाखोर और संतकबीर नगर के साथा ब्लाक क्षेत्र अंतरी नानकार के पास करोड़ों के लागत से बनी पुलिया का मरम्मत निर्माण कार्य नहीं किया गया तो कभी भी छोटे बड़े हादसे हो सकता है, भारी बरसात हो जाये तो पुलिया गिर भी सकता है और पुलिया का पूरब के तरफ सहायक दीवार न होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर सकता है वहां के स्थानीय लोगों का कहना है सभी जिम्मेदार लोग इसी रास्ते से आते जाते रहते हैं लेकिन वर्षों से क्षतिग्रस्त पुलिया पर निगाह किसी की नहीं पड़ रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






