सिद्धार्थनगर/खेसरहा। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्रों का फॉर्म क्षेत्र में विभन्न परिषदीय, माध्यमिक स्कूलों में भरा जा रहा है। फॉर्म को स्वयं भरकर संबंद्धित ग्राम पंचायत अधिकारी के पास भी जमा किया जा सकता है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म लेने पर 2000 रूपये एक मुश्त, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1000 रुपये, कक्षा एक में प्रवेश के उपरान्त 2000 रूपये, कक्षा 6 में प्रवेश के उपरान्त 2000 रूपये, कक्षा9 में प्रवेश के उपरान्त 3000 रूपये और कक्षा 12 पास करने के बाद यदि डिग्री कोर्स या कम से कम दो वर्षिय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के बाद 5000 रूपये की एक मुश्त राशि सरकार द्वारा बालिकावों को प्रदान की जायेगी। सरकार का मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाएं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी खेसरहा विजय आनंद ने कहा है कि ज्यादातर स्कूलों से फॉर्म प्राप्त हो चुका है। कुछ स्कूलों का फॉर्म अभी प्राप्त नही हुआ है। जन विद्यालयों का फॉर्म नही प्राप्त हुआ है उन्हें कल तक का समय दिया गया है। अगर कल तक शेष बचे स्कूलों का फॉर्म कम्पलीट भर बीआरसी पर जमा नही होता है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






