सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। गोष्ठी का प्रारम्भ जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन करके किया गया। क सैनिक सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्याएं बताई गयी, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात अपराध गोष्ठी प्रारम्भ किया गया। महोदय द्वारा अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया-
अनवर्क आउट अभियोगों का अनावरण करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करें,माल निस्तारण के सम्बन्ध में निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण करें,थानों में लावारिस,लादावा,केस प्रापर्टी, आर0टी0ओ0 द्वारा खडे कराये गये वाहनों का विवरण तथा उनका मूल्यांकन कर निलामी कराये जाने की कार्यवाही शत-प्रतिशत की जाये,अवैध शराब बनाने वालों/बेचने वालों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करें,एण्टी रोमियों स्क्वाड द्वारा समय-समय पर समस्त कालेज, स्कूल, पार्क व सार्वजनिक स्थानों पर निरन्तर नियमित गश्त कर कार्यवाही करें,टॉप-टेन में चिन्हित अपराधियों व 05 वर्षीय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें,विगत पांच वर्षो में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में नामजद /प्रकाश में आये अपाराधियों की एच0एस0 खोलने की कार्यवाही करे,विगत पाँच वर्षो में गोवध/आबकारी/धारा-376/354 भादवि0 व महिला सम्बन्धित जघन्य अपराधों एस0सी0-एस0टी0 आदि में नामजद/प्रकाश मे आये अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा /गैंगेस्टर/रासुका/निरोधात्मक की कार्यवाही का पूर्ण विवरण लिया गया,यातायात नियमों के पालन हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही को पूर्ण करें,दिनांक 01.01.2019 से 31.08.2019 तक खोले गये कुल एच0एस0 का श्रेणीवार/संख्यात्मक विवरण तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया,थाने में हो रहे निर्माण कार्य/रंगाई /पुताई/स्वच्छता अभियान एवं समुचित सफाई हेतु महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिला मानीटरिंग सेल द्वारा चिन्हित कर उपलब्ध करायी गयी सबसे पुराने 05-05 अभियोगों का विवरण एवं की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, थाने स्तर पर चिन्हित 05-05 सबसे पुराने मुकदमें को जो मा0 न्यायालय में मुकदमें की पैरवी कराते हुये गवाहों की शत-प्रतिशत उपस्थिती दर्ज करायी जाये, समन का तामिला शत-प्रतिशत कराया जायें व NBW की गिरफ्तारी की जाये,वर्ष 2013 से31.08.2019 तक पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त अभियोगों तथा मा0 न्यायालय में उन अभियोगों की वर्तमान स्थिति की जानकारी करके मुकदमें में पैरवी करके अभियुक्तगण को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया,वर्ष 2013 से 05.2019 तक पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त अभियोगों तथ मा0 न्यायालय में अभियोगों में की गयी कार्यवाही की वर्तमान स्थिति के विषय में जानकारी ली गयी और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया,दिनांक 01.01.2005 से अब तक गोवध अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में नामजद/प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही एवं उनका डोजियर तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया,सभी अभियोगों की केश डायरी कम्प्यूटर से लिखने हेतु निर्देशित किया गया,पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत की पंजीकृत अभियोगो में से प्रत्येक उ0नि0/प्र0नि0/थानाध्यक्ष/क्षेत्राधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पैरवा हेतु चिन्हित किये गये अभियोगों के विवरण के समबन्ध में जानकारी ली गयी और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थानों पर किये गये बृक्षारोपण के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी एंव ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक-थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया,आगामी त्यौहार मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी पर्व के सम्बन्ध में की गयी तैयारी के विषय में विस्तृत जानकारी ली गयी और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






