संतकबीरनगर/धर्मसिंहवा। सांथा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा बाजार सन्त कबीर नगर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कस्बे की गंदगी से बजबजाती नालीया जाम पड़ी हुई है। धर्मसिंहवा बाजार के बीचों-बीच कस्बे में गड्ढे की साफ-सफाई न होने के कारण घास पतवार कूड़ा करकट से गड्ढे की पानी पूरी तरह से ढक लिया है। ऐसा लगता है कि गड्ढा नही समतल जमीन है कई फुट गहरे गड्ढे में हादसा कभी भी हो सकती है। बरसात के दिनों में तो सड़कें बदबूदार पानी से बाढ़ का रूप ले लेती है, आज गड्ढा मुक्त सड़क का पुनः निर्माण हो रहा है लेकिन पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण स्थिती जस की तस बनी रहेगी। पास पड़ोस के लोगों का जीना मुश्किल रहता है। एकलाख अंसारी,अकबाल अंसारी,मो हारून, अब्दुल समद,मो आज़म,अमीरूद्दीन अंसारी,जमील अहमद,शाबिर अली आदि सभी लोगों का कहना है कि जिम्मेदार लोगों से कई बार शिकायतें की गई लेकिन साफ सफाई की उचित प्रबंध न होने के कारण तमाम गंदगी से होने वाली बीमारी की समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारी बेलगाम रहते है गांव में कभी नहीं दिखाई देते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






