उत्तर प्रदेश / रजागंज / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,नैमिष वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी I रजागंज खीरी I थाना क्षेत्र हैदराबाद के गांव हरैया की निवासी 35 वर्षीय महिला सुमन देवी पत्नी अखलेश घर के कामकाज मैं व्यस्त थी तभी अचानक से घर में जहरीला सांप आ गया उनकी नजर उस पर नहीं पड़ी अचानक से जहरीले सांप ने काट लिया मौक़ा-ए-हालत नाज़ुक देखते हुए आनन-फानन में परिवार के लोग समुदायिक केंद्र गोला लेकर गए जहां पर उनकी मौत हो गई। मौके पर गांव वालों की जुटी भीड़ व नाते रिश्तेदारों का आना-जाना बदस्तूर जारी है पति पुत्र व पुत्री समेत परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






