लखीमपुर खीरीI के फरधान थाना ब्लाक बेहजम के अंतर्गत भदूरायपुरवा ग्राम में शौच करने के लिए खेत में गई किशोरी का आरोप है कि जब वह खेत को जा रही थी तो पहले से ही रास्ते में चार लोग मिले जो काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। लड़की का कहना है कि चारों ने उसको पकड़ लिया और हाथों को बांध दिया। इसके बाद उसको गन्ने के खेत में खींच ले गए। लड़की का कहना है कि इसके बाद वह बेहोश हो गई। क्या हुआ क्या नहीं उसको कुछ नहीं पता। जिस समय उसको उठा कर खेत में ले जाया गया तो उसने शोर मचाया। कहते हैं कि एक दो चीख पुकार निकलने के बाद लड़की के ही कुर्ते को फाड़ कर उसके मुंह में ठूंस कर उसी के बालों से बांध दिया गया जिससे अब वह शोर भी नहीं मचा सकती थी। आस-पास लोगों की सहायता से परिजनों ने उसको बेसुध हालत में पास ही के गन्ने के खेत से बरामद किया है। ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेरे रखा और पुलिस को सूचना दी। मौखिक सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गन्ने के खेत की सघन तलाशी की लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। इस संबंध में बात करने पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि वह घटना स्थल पर पहुंचे थे लेकिन अभी तक किसी ने भी इस संबंध में तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






