सिद्धार्थनगर/खेसरहा। पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को श्रम दान किया जाता है इसी क्रम में आज खेसरहा की पुलिस टीम ने व्यायाम के बाद परिसर को भी स्वछ और हरा भरा बनाने के लिए साफ़ सफाई में सहयोग दिया। रविवार को इंस्पेक्टर राम आशीष यादव की अगुवाई में सभी पुलिसकर्मियों ने पहले थाना परिसर में व्यायाम किया, उसके बाद परिसर के अंदर उगे झाड़ और घास गंदगी की सफाई की। । पुलिसकर्मियों ने पूरे मनोयोग से थाना परिसर की सफाई की। पुलिसकर्मियों की ऊर्जा के चलते देखते ही देखते पूरा थाना परिसर गंदगी से मुक्त हो गया और चारों तरफ सफाई दिखने लगी। पुलिसकर्मियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इंस्पेक्टर राम आशीष यादव ने कहा कि हम सभी को सप्ताह में एक दिन थाना परिसर की सफाई विधिवत करनी चाहिए। जब थाना परिसर स्वच्छ रहेगा तो हम सभी भी स्वस्थ रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






