लखीमपुर खीरीI जिला के धौरहरा। कोतवाली क्षेत्र के लालापुरवा गांव में मारपीट की सूचना पर गांव पहुंचे दरोगा और चौकीदार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के हमले में शुक्रवार को कस्बा इंचार्ज अनिल पांडेय और चौकीदार घायल हो गया था। लालापुरवा गांव निवासी इरशाद ने पुलिस को फोन करके सूचना दी थी कि उसे पड़ोस के लोग पीट रहे हैं। सूचना पर गांव पहुंचे कस्बा इंचार्ज अनिल पांडेय ने जब मारपीट रोकने का प्रयास किया तो दुकानदार से मारपीट कर रहे लोगों ने दरोगा को ही पीट दिया था। पुलिस ने दुकानदार इरशाद और दरोगा अनिल पांडेय की तहरीर पर 22 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को सुबह एसआई सोबरन सिंह ने लालापुरवा गांव में दबिश देकर आरोपी जाकिरा पत्नी इस्माइल, हैदर, इसराइल और रहीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नामजद चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तारी होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






