लखीमपुर खीरी I जिले के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में बैठक की। यहां ग्राम पंचायत सचिवों को उत्पीड़न पर चर्चा की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यहां तीन सूत्रीय मांग पर गठित समिति की रिपोर्ट लागू कराने की मांग की। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने बताया है कि दोनों संवर्गों की शैक्षिक योग्यता स्नातक और ग्रेड वेतन 2800 रुपये करने पर सहमति बनी थी। इसकी संस्तुतियां लंबित हैं। मांग की है कि सचिव ग्राम पंचायत की शैक्षिक योग्यता स्नातक और ग्रेड वेतन 2800 किया जाए। गोआश्रय केंद्रों की समस्त जिम्मेदारी पशुपालन विभाग को सौंपी जाए। ग्राम विकास अधिकारियों ने मांग की है प्रत्येक मांग पर सहानुभूति पूवर्क विचार किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, महामंत्री सौरभ प्रकाश सिंह सहित तमाम ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






