सिद्धार्थनगर। बांसी विकास खण्ड खेसरहा के अन्तर्गत मरवटिया बाजार स्तिथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर न तो डॉक्टर मिले न तो फर्मासिस्ट मात्र केवल वार्ड बॉय के सहारे खुला था पूरा स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में तीन लोगों की तैनाती के बावजूद भी वार्डबॉय के सहयोग खुल रहा स्वास्थ्य केंद्र का ताला। वार्डबॉय एजाज अहमद का रोज का काम ताला खोलना है लेकिन डॉक्टर व फर्मासिस्ट के नदारत रहने से दर्ज़नो मरीज़ इधर से उधर भटकने को मजबूर है, अस्पताल
धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। रेहरा निवासी हरिशंकर ओझा इलाज कराने आये थे, लेकिन डॉक्टर के नदारत होने से निराशा हाथ लगी अस्पताल में साफ सफाई के नाम पर कूड़े का ढेर मिला, सुबह 10:45 पर पहुचने पर भी अस्पताल में सन्नाटा पसरा था। ग्रामीणों का कहना है डॉक्टर संदीप राय महिने में 10 दिन भी ड्यूटी पर नही आते।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






