Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 10, 2025 1:02:47 AM

वीडियो देखें

संतकबीरनगर। धूम धाम से संपन्न हुआ कुलदेवता संत बाबा गणिनाथ महाराज जी का जन्मोत्सव व पूजनोत्सवत

संतकबीरनगर। धूम धाम से संपन्न हुआ कुलदेवता संत बाबा गणिनाथ महाराज जी का जन्मोत्सव व पूजनोत्सवत
/ / से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार डॉ लालचन्द्र मध्देशिया की रिपोर्ट

संतकबीरनगर/धर्मसिंहवा बाजार। अखिल भारतीय मध्देशिया( कान्दू) वैश्य सभा धर्मसिंहवा बाजार संत कबीर नगर इकाई के तत्वाधान में शनिवार को कुलदेवता संत शिरोमण बाबा गणिनाथ महाराज जी का जन्मोत्सव व पूजनोत्सवत
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मद्धेशिया समाज के सभी भाई बंधुओं ने पूजन अर्चन कर परिवार के मंगलमय की कामना की। पूजन जन्मोत्सव् का कार्यक्रम श्री राम जानकी धर्मशाला पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इकाई अध्यक्ष सुबोध कुमार मद्धेशिया कार्यक्रम युवा संयोजक रमेश कुमार मध्देशिया व कोषाध्यक्ष सुरज कुमार मध्देशिया मुख्य यजमान श्री किशोरी मध्देशिया सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया संगठन इकाई के समस्त पदाधिकारियों ने व सभी स्वजातीय भाइयों ने सामूहिक रूप से हवन पूजन अर्चन आरती किया। एक दूसरे को पीला वस्त्र पहना कर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा गणिनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक विकास के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लालचंद्र मद्धेशिया ने किया। उपस्थित सभी स्वजातीय भाइयों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा के युवा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लालचन्द्र मध्देशिया ने कहा कि बाबा गणिनाथ गोविन्द का संपूर्ण जीवन मानव कल्याण, सामाजिक न्याय, एवं सामाजिक सदभाव के लिए समर्पित रहा सन्त शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी का अवतरण भाद्र कृष्ण पक्ष जन्मोष्टमी के बाद आने वाले शनिवार को वैशाली जिला के पलवैया ग्राम में हुआ था जो आज भव्य मंदिर के रूप में स्थापित है। गणिनाथ जी ने सभी जाति वर्णो धर्मों के भेद भाव को भुलाकर मानवता के आदर्श का पाठ पढ़ाया। बाबा गणिनाथ के पदचिन्हों पर चलकर ही हम आगे बढ़ सकतें हैं।
कार्यक्रम के अंत में हर हर गणिनाथ, घर घर गणिनाथ का संकल्प लेते हुए कुल गुरु सन्त शिरोमणि बाबा गणिनाथ महाराज जी का तस्वीर सभी को वितरित किया गया और फिर एकजुटता का आह्वान करते हुए संकल्प दोहराया गया। तत्पश्चात मिष्ठान व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का कार्यक्रम संयोजक रमेश कुमार मध्देशिया जी ने आभार व्यक्त किया
मुख्य रूप से उपस्थित–
अध्यक्ष-सुबोध कुमार मध्देशिया
महामंत्री-गुलाब मध्देशिया
कोषाध्यक्ष -सूरज कुमार मध्देशिया
युवा कार्यक्रम संयोजक-रमेश कुमार मध्देशिया
उपाध्यक्ष-आशीष कुमार मध्देशिया
मंत्री-भोलेनाथ मध्देशिया
मुकेश मध्देशिया, अमित कुमार, पिंटू, संतोष, बैजनाथ, संजय,अजय उर्फ तेजू, विशाल, श्यामसुंदर, महेंद्र, शोभनाथ, घनश्याम, रामचंद्र, राजेंद्र, अशोक, हरिश्चंद्र,प्रदीप, सुधीर, स्वामीनाथ,रामबहाल, शिव कुमार,अरबिन्द, सुनील, ओमप्रकाश, राकेश मध्देशिया,शम्भू मध्देशिया,श्यामू मध्देशिया आदि।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *