लखीमपुर खीरी I बहराइच से चलकर पलिया जाने वाली 52251 अप ट्रेन कैंसिल होने से सैकड़ों यात्री इधर-उधर भटकते रहे। ये लोग अमावस्या पर इलाके के मशहूर कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे में होने वाले मेले में आए थे। गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट पर हर अमावस्या को मेला लगता है। इसमें शामिल होकर सरोवर में स्नान करने यहां दूरदराज से सिख समाज के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी भारी संख्या में आते हैं। शुक्रवार को गुरुद्वारे से वापस होकर बेलरायां, पलिया, भीरा आदि इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम ट्रेन पर सवार होकर वापस जाने के लिए तिकुनियां स्टेशन पहुंचा। बहराइच से पलिया जाने वाली 52251 अप ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना नोटिस बोर्ड पर लगने पर इन मुसाफिरों में मायूसी छा गई। लोग अपने घर वापस जाने के लिए सवारी की तलाश में भटकने लगे। ट्रेन रद होने से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि रैक की समस्या के चलते ट्रेन को रद किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






