लखीमपुर खीरी I केंद्र सहायतित योजना के तहत जिले में मेडिकल कालेज बनने जा रहा है। इसके जमीन देखने और उसकी पैमाइश करने को जिले में टीम भी पहुंची है। टीम ने भानपुर में 14 एकड़ जमीन देखकर उसकी पैमाइश भी करायी। प्रदेशभर में 14 मेडिकल कालेज बनने है इसमें लखीमपुर खीरी का भी मेडिकल कालेज शामिल है। इसके बनाने को लेकर सरकार ने तेजी भी दिखानी शुरू कर दी। इसके चलते एक टीम ने श्रीनगर क्षेत्र के नकहा ब्लाक के भानपुर में मौजूद 14 एकड़ जमीन की पैमाइश की गई। इस दौरान टीम के साथ एसडीएम और राजस्व की टीम भी मौके पर मौजूद रही। इस जमीन की पैमाइश के बाद सभी कागजात सरकार को भेजे जाएगे। केंद्रीय सहायता से जिलेभर में 27 मेडिकल कालेज बनने है। इन मेडिकल कालेजों को तीन लोकसभा क्षेत्रों पर एक दिया गया है। इनका काम तीन चरण में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद, और शहजहांपुर शामिल है। दूसरे चरण में हरदोई, मिर्जापुर, एटा, गाजीपुर, फतेहपुर, एटा, गाजीपुर, फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर, देवरिया और प्रताप गढ़ शामिल है। तीसरे चरण में अमेठी, बालिया, बिजनौर, चंदोली, गोंडा, हमीरपुर, कानपुर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, महोबा शामिल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






