लखीमपुर खीरीI के गोला विधायक श्री अरविंद गिरि द्वारा ब्लाक बिजुआ अंतर्गत न्याय पँचायत मूड़ा बाजार में जनसहभागिता शिविर और कृषि विभाग द्वारा कृषि निवेश मेला एवम कृषि प्रदर्शनी आयोजित की गई शिविर में कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,समाजकल्याण विभाग,और गुलरिया चीनी मिल द्वारा स्टाल लगाए गए और उपस्थित जनसमूह को सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने की सलाह दी गयी
और तमाम विधवा,वृद्ध,निःशक्त लोगो को पेंशन का लाभ देने हेतु फार्म भी भरवाए गए मा विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में योगी और मोदी सरकार द्वारा चल रही लाभकारी कल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उनका लाभ लेने की अपील की गई और लोगो की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को उपस्थित अधिकारियों को कहा गया।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, bdo बिजुआ,क्षेत्राधिकारी गोला,पशुपालन अधिकारी द्वारा अपने वक्तव्य में विभागीय योजनाओं और सहूलियतों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी इस मौके पर अमित मिश्रा,जिप सदस्य कश्मीर सिंग बिट्टू,प्रतिनिधि जवाहर वर्मा,सरस्वती प्रसाद मिश्र, ओमकार सिंह,सुधीर बाजपेई,रामजी वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता हजारों किसान क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






