सिद्धार्थनगर/खेसरहा। क्षेत्र के पचमोहनी गांव के मुकेश(14 बर्ष) पुत्र राकेश बुद्धवार शाम 6 बजे के आस पास मुर्गी के दरबे में मुर्गियों को रख रहा था की दरबे में बैठे साँप ने उसके हाथ में डस लिया। परिवार वाले तुरंत ही उसे बेलौहा कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






