सिद्धार्थनगर। खेसरहा। आज रात ग्राम पंचायत नासिरगंज में बच्चों को अगुआ करने वाले गिरोह के पहचान से गांव के लोगो के अन्दर दहशत का माहौल है। आज रात करीब 12 बजे की यह घटना ग्राम पंचायत नासिरगंज के बेलास हरिजन के घर की है। मौके पर पहुँचने पर बेलास की औरत का कहना है कि करीब 12 बजे के लगभग 2 गाड़ियां उनके घर से कुछ दूरी रुकी, गाड़ी दूरी पर होने के नाते उस पर कोई ध्यान नही दिया लेकिन थोड़ी देर बाद बेलास के द्वारा बताया गया कि छोटा बच्चा जो मच्छरदानी के अंदर जग कर खेल रहा था। जिसे एक आदमी पकड़ने के लिए झुका था, जिस कारण से बेलास के औरत की नींद खुल गयी तो देखा कि मच्छरदानी के पास एक आदमी था, जिसे देख उनसे बोलने पर वह भागने लगा, तब सब लोग जग गए आगे दौड़ कर देखने पर वह कुछ दूर खड़ी गाड़ी पर बैठ भाग निकला इसके उपरांत हुई हलचल से और भी लोग जुट गए, अचानक पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुच गयी। बीती रात में बगल के गांव चिउटहा में भी ऐसी ही घटना लोगो द्वारा बताया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






