सिद्धार्थनगर/खेसरहा। विकास इंटर कॉलेज खेसरहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव टेलीकास्ट हो रहे फिट इंडिया मूमेंट का प्रसारण दिखाया गया। इसके लिए परिसर में एक बड़ी एलईडी लगाई गई थी। छात्रों ने बड़ी ही लगन से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को देखा। पूछने पर छात्र रौशन, मांसी, नसीम, अभिषेक,आदि ने बताया कि फिट रहने के लिए हम आज से रोज योग करेंगे और कम से कम एक घंटा आउटडोर गेम जरूर खेलेंगे। इसके अतिरिक्त छात्रों को अल्बेडाजोल की टेबलेट्स खिलायी गई। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रकाश सिंह ने बताया कि छात्र फिट रह सके इसलिए कॉलेज में रोजाना एक बेल खेल एवं व्यायाम हेतु बनाया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






