लखीमपुर खीरी I मे तीन साल बाद चल रही ट्रेन देखने के लिए पहुंचे यात्री का स्वागत आरपीएफ ने तमाचा रसीद करके किया। आरपीएफ का तर्क है की यात्री ने प्लेटफार्म टिकट नहीं लिया था। बुधवार को लखीमपुर और लखनऊ के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन होना था। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अगड़ी इसके लिए लखीमपुर पहुंचे। उनके आने से पहले स्पेशल ट्रेन को करीब से देखने के लिए सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। हर किसी के अंदर उत्साह था। हर कोई जिले को तरक्की की राह पर ले जाने वाली ट्रेन को करीब से देखना चाहता था, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल को यह मंजूर नहीं था। रेलवे स्टेशन पर नेताओं और अफसरों का जमावड़ा था। कोई भी स्टेशन के अंदर खुद को भाजपा का नेता बताकर दाखिल हो रहा था। आरपीएफ उनको सलामी दे रही थी लेकिन जब एक छात्र स्टेशन पर ट्रेन देखने पहुंचा तो आपने उससे प्लेटफार्म टिकट मांग लिया गया। युवक ने कहा कि सभी लोग ट्रेन देखने आए हैं तो वह भी चला आया। इससे आग बबूला आरपीएफ के दरोगा उसे पीटना शुरू कर दिया। युवक को घसीट कर वेटिंग रूम में ले जाया गया जहां उस पर थप्पड़ों की बरसात की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






